पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). पेट्रोल डीजल डीलर्स के संगठनों द्वारा 14 मई के बाद हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद करने के निर्णय पर रोक लगा दी गई है. इसके बाद से अब शहर के सभी पेट्रोल पंप १४ मई के बाद आने वाले रविवारों को भी पूर्ववत खुले रहेंगे और ग्राहक सेवा जारी रहेगी. यह जानकारी पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारुवाला ने दी है.
अली दारुवाला ने कहा कि मुंबई व कुरुक्षेत्र सहित कुछ शहरों के पेट्रोल डीजल डीलर्स संगठनों ने १४ मई के बाद आने वाले रविवारों को २४ घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. यह निर्णय उन्होंने पीएम मोदी की मन की बात में ईंधन बचाने के लिए दी गई प्रेरणा से प्रेरित होकर लिया है.
दारुवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आवाहन पर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने महाराष्ट्र सहित देश के २3 राज्यों ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है. इसलिए आने वाली १४ मई के बाद भी रविवार को पूर्ववत पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.
गौरतलब है कि पहले जो खबर आई थी उसमें बताया गया था कि 14 मई के बाद रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. लेकिन बुधवार को इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर कहा है कि यदि रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखे गए तो सरकार उनके खिलाफ ठोस कदम उठाएगी.