पुणे (तेज समाचार डेस्क) जनवरी में भीमा कोरेगांव हिंसा की आड़ में शिवाजी महाराज का फोटो छपि टीशर्ट पहनने पर राहुल बाबाजी फटांगडे नामक युवक की कुछ लोगों ने बड़ी ही निर्ममता से हत्त्या कर दी थी. हाल ही में इस हत्याकांड के आरोपियों ने फोटो पुलिस ने जारी किए थे. इनमें से तीन लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले के एक और आरोपी सूरज शिंदे (21, दौंड) को चतुःशृंगी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार फोटो जारी किए जाने के बाद सूरज सोलापुर के माढा तहसील में स्थित टेंभुर्णी में छिप कर बैठा था, लेकिन मुखबिरों के माध्यम से यह जानकारी पुलिस को मिली और सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया.
ज्ञात हो कि इसी वर्ष एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा भड़काई थी. इस हिंसा की आड़ में राहुल फटांगडे की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी, क्योंकि उसने शिवाजी महाराज की फोटो छपी टीशर्ट पहनी थी. राहुल की हत्या का मामला शिक्रापुर थाने में दर्ज है.