पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मध्य रेल ने अजनी-पुणे एवं अमरावती-पुणे के बीच साप्ताहिक वातानुकूलित सुपर फास्ट रेल चलाने का फैसला लिया है. जिसका का शुभारंभ 10 मई से किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार अजनी – पुणे वातानुकूलित साप्ताहिक सुपर फास्ट गाड़ी संख्या 22124 वातानुकूलित सुपर फास्ट गाड़ी 16 मई से प्रत्येक मंगलवार को अजनी से शाम 7 बजकर 50 मिनट पर बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11 बजकर 45 मिनट पर पुणे पहुंचेगी. इसी के अगले क्रम में गाड़ी संख्या 22123 वातानुकूलित सुपर फास्ट गाड़ी दिनांक 12 मई 2017 से प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 3 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान कर दूसरे दिन 5 बजकर 15 मिनट पर बजे अजनी पहुंचेगी. यह एसी सुपरफास्ट अपने सफर में वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव एवं दौंड रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इन जगहों में होल्ट मिलने से यहां से यात्रा करने वाले भी इस ट्रेन का फायदा उठा सकते है. इस गाड़ी की संरचना में एक फर्स्ट एसी, 9 एसी-3 टियर, 4 एसी-2 टियर बोगियां लगाई गई है.
इसके साथ ही पुणे – अमरावती वातानुकूलित साप्ताहिक सुपर फास्ट विशेष गाड़ी संख्या 22117 10 मई 2017 से प्रत्येक बुधवार को पुणे से दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान कर दूसरे दिन तड़के 3 बजकर 15 मिनट पर अमरावती पहुंचेगी.
उसी में गाड़ी संख्या 22118 वातानुकूलित सुपर फास्ट गाड़ी 11 मई 2017 से प्रत्येक गुरुवार को अमरावती से शाम 6 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 7 बजकर 40मिनट पर पुणे पहुंचेगी. यह गाड़ी दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, अकोला एवं बडनेरा में हॉल्ट लेगी. इस गाड़ी में एक फर्स्ट एसी, 9 एसी-3 टियर और 4 एसी-2 टियर के डिब्बे है.
इन दोनों ट्रेनों में आरक्षण सभी पी.आर.एस काउंटर तथा वेबसाइट www.irctc.co.in पर 8 मई से शुरू हो चुका है.