पुणे. मार्केट यार्ड पुलिस थाने के अंतर्गत 923 तोला सोना व नकदी समेत कुल 39 लाख 92 हजार की चोरी करने वाले दोनों शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने दोनों को राजस्थान के दातिना गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 3७ लाख 79 हजार 200 रुपये का माल जब्त किया है. यह दोनों मूल रूप से राजस्थान के निवासी है और पुणे में अलग-अलग बंगलों में खाना बनाने का कार्य करते थे. इस दौरान दोनों ने एक बंगले में लंबा हाथ मार कर राजस्थान फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने दोनों को राजस्थान में जाकर धर दबोचा.
पुलिस के मुताबिक,आरोपी भजनराम लेघा व माणकराम थोरी ने एक घर में महाराज का काम करते हुए. शिकायतकर्ता प्रवीण चोरडिया के घर की रेकी की और 9 अक्टूबर की रात को बगल के बंगले की पाईप से चढ़कर शिकायतकर्ता के घर में घुस गए. दोनों ने घर में मौजूद लोहे की तिजोरी को चुरा कर फरार हो गए. प्रवीण की शिकायत पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने घर के सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें दोनों की चोरी करते हुए तस्वीर कैद हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अपने सर्च ऑपरेशन में तेजी लाई और दोनों की तलाश में जुट गयी. इस दौरान खबरी से जानकारी मिली की वह दोनों चोर राजस्थान में जा छिपे है. जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर राजस्थान के लिए रवाना हुए. पुणे पुलिस व राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पुलिस ने दोनों को धर दातिना गांव से धर दबोचा.
फोटो- 40 लाख