पुणे (तेज समाचार डेस्क). गत सोमवार 5 फरवरी को पुणे स्टेशन से एक दंपति का 8 महीने का बच्चा एक महिला ने चुरा लिया था. रेलवे पुलिस पूरी शिद्दत के साथ इस महिला की तलाश कर रही है. रेलवे पुलिस ने शनिवार को महिला का स्कैच जारी किया है. हालांकि महिला स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में बच्चे को लेजाते हुए कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार 3 फरवरी को अक्कलकोट से काम की तलाश में पुणे आया था. 4 फरवरी को इन लोगों ने हडपसर के एक केटरर्स के यहां काम किया. रहने का ठिकाना न होने के कारण ये लोग स्टेशन परिसर में स्थित दरगाह में पास रुके थे. 5 फरवरी की रात को वहां एक महिला और इस दंपति से परिचय किया. उसी रात को इस महिला ने दंपति से कहा कि आप लोग खाना खा कर आओ, तब तक मैं बच्चे को संभालती हूं. दंपति जब खाना खा कर लौटी तब महिला बच्चे सहित नदारद थी. दंपति ने पूरा स्टेशन परिसर छान मारा लेकिन उनका बच्चा और महिला कहीं भी नहीं दिखी. तब उन्होंने रेलवे स्टेशन पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 ,368, 34 के तहत मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी. लेकिन चार पांच दिनों के बाद भी महिला और बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. शनिवार को पुलिस ने महिला का स्कैच जारी कर लोगों से अपील की है कि यह महिला कहीं भी दिखाई देने पर पुणे रेलवे पुलिस से तुरंत संपर्क करें. पुलिस को यह मामला चाइल्ड ट्रैफिकिंग का होने की आशंका है.