पुणे. फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट को स्किल डवलेपमेंट काउंसिल से स्किल ओरिएंटेड शार्ट कोर्स चलाने की अनुमति प्राप्त हो गई है. यह कोर्स प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे हैं. एफटीआईआई को मिली अनुमति से, संस्थान द्वारा फिल्म एवं टेलीविजन संबंधित कोर्स को चला सकती है.
इस कोर्स के तहत एडिटर ,मेकअप आर्टिस्ट, कैरेक्टर डिजाइनर, स्टोरी बोर्ड आर्टिस्ट,पेंटर, कैमरा ऑपरेटर सहित अन्य कई शार्ट टर्म कोर्स संस्थान द्वारा चलाया जायेगा. प्रशासन द्वारा संस्था को नवंबर 2016 में ही स्किल कोर्स करने की अनुमति दे दी गई थी, जिसके बाद एफटीआईआई एनएसडीसी के पास अतिरिक्त फंड के लिए गई थी. स्किल डवलपमेंट से अनुमति मिलने के बाद संस्थान के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, इसके जरिये हम फिल्म एजुकेशन को और बड़े लेवल पर ले जाने में सफल होंगे. इसके साथ हमें फंड में भी मदद मिलेगी. जिससे हम कम फीस में अच्छी शिक्षा प्रदान कर पाएंगे.