पुणे (तेज समाचार डेस्क). पीएमपी के पूर्व व्यवस्थापक तुकाराम मुंढे ने अपने कार्यकाल में पीएमपी को घाटे से उबारने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को विद्यार्थियों के मासिक पास की दरों में वृद्धि की थी. इसके खिलाफ कई सामाजिक संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था. लेकिन मुंढे अपने निर्णय से टस से मस नहीं हुए थे. इसके बाद मुंढे का गत दिनों तबादला होने के बाद उनके स्थान पर आयी नई व्यवस्थापक नयना गुंडे ने वरिष्ठ नागरिकों के पास के दर पूर्ववत कर दिए है. अब सोमवार से वरिष्ठ नागरिक पुरानी दरों से पास बनवा कर पीएमपी की यात्रा का आनंद उठा सकेंगे.
– संचालक मंडल की बैठक में लिया गया था निर्णय
गत दिनों हुई व्यवस्थापकीय संचालक मंडल की बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के पास की दरों में हुई वृद्धि को रद्द करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन इस निर्णय पर अमल करने के लिए आरटीओ की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलना जरूरी था. शुक्रवार को आरटीओ ने पीएमपी के इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस कारण अब सोमवार से वरिष्ठों के मासिक पास पुरानी दरों से बनाए जाएंगे.
– 500 से बढ़ा कर 700 रुपए किया गया था पास
उल्लेखनीय है कि पीएमपी के पूर्व व्यवस्थापक तुकाराम मुंढे ने अपने कार्यकाल में कुछ निर्णय ऐसे लिए थे, जो लोगों को रास नहीं आए थे. इन्हीं निर्णयों में एक निर्णय वरिष्ठों और विद्यार्थियों की पास की दरों में वृद्धि का था. इस दर वृद्धि का सभी स्तरों पर विरोध किया गया था. लेकिन किसी भी विरोध का तुकाराम मुंढे के निर्णय पर कोई असर नहीं हुआ और वरिष्ठों के जो पास पहले 500 रुपए में बनाए जाते थे उसकी कीमत बढ़ा कर 700 रुपए कर दी थी. गत दिनो मुंढे का नाशिक तबादला कर दिया गया. इसके बाद हुई संचालक मंडल की बैठक में एक बार फिर दर वृद्धि रद्द करने का प्रस्ताव रखा गया और इसे पारित भी किया गया. शुक्रवार को इस प्रस्ताव को आरटीओ की ओर से भी मंजूरी प्रदान कर दी गई. अब आगामी सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों का पास ५०० रुपए में बनाया गया जाएगा.