पटना. बुधवार को बिहार की राजनीति में तब हलचल मच गई थी, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाम को ‘अचानक’ इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इस घटना को 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि आज सुबह नीतीश कुमार ने भाजपा के समर्थन से एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सत्ता हासिल कर ली. जी, हां. बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ले छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है.
– जनहित में काम करने में संकोच नहीं करेंगे
शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार के जनहित में जो भी फैसला लेना पड़ेगा, उसे लेने में संकोच नहीं करेंगे. विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर नीतीश ने कहा कि वक्त आने पर सबको जवाब दिया जाएगा. कौन क्या कह रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, फिलहाल बिहार के विकास के लिए काम करना है.
– किए गए वादें पूरे किए जाएंगे : सुशील मोदी
वहीं, सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एक बार फिर बिहार में पुरानी टीम की वापसी हुई है. बिहार की तरक्की के लिए हमलोग मिलकर काम करेंगे. बिहार के विकास के केंद्र ने जो भी वादा किया है उसे पूरा करेगा.