यावल. सातपुडा निवासिनी मनुदेवी नवरात्रोत्सव बड़े उत्साह से शुरू है. जिले के अधिकारी इस नवरात्रोत्सव में मनुदेवी में दर्शन के लिये भेंट दे रहे है. इस बीच बुधवार को जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले ने भी सपत्नीक यहां पर भेंट देकर दर्शन लेकर यात्रोत्सव का जायजा लिया. सातपुडा निवासनी माता मनुदेवी के मंदिर पर नवरात्रोत्सव की सप्तमी को बुधवार को जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले ने सपत्नीक दर्शन लेकर नवरात्रोत्सव के बारे में गुरूवार को अष्टमी पर होने वाले महायज्ञ एवं दर्शन के लिये होने वाली श्रद्धालुओें की भीड़ का जायजा एवं उसके लिये लगने वाले बंदोबस्त, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आने. तथा मनुदेवी परिसर में कितने पुलिस कर्मी, होमगार्ड, महिला पुलिस, यातायात पुलिस, पार्किंग की जगह का अवलोकन कर श्रद्धालुओं क ी सुरक्षा के लिये एवं नवरात्रोत्सव में सज्जित रहने के लिये पुलिस उपनिरीक्षक एम.जे.मोरे एवं उपनिरिक्षक अशोक आहिराव मनुदेवी विश्वस्तों को आदेश दिये. इस अवसर पर जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराडे का सपत्निक मनुदेवी संस्था अध्यक्ष शांताराम पाटील, सचिव निलकंठ चौधरी, कोषाध्यक्ष सोपान वाणी के हाथों सम्मान भी किया गया. तथा पुलिस अधिक्षक ने सपत्निक मनुदेवी का दर्शन लेकर आरती की. इस समय कईं श्रद्धालु मौजुद थे.

