जामनेर (नरेंद्र इंगले):मंत्री गिरीश महाजन के विशेष अनुरोध पर होम मिनिस्ट्री संभाल रहे सुबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शहर के पुलिस कर्मी आवास निर्माण के लिए 14 करोड रुपये के प्रस्ताव को अनुमती देने की खबर को स्थानीय अखबारो ने सुर्खिया बनाया है . जब की मंत्रीजी की पार्टी या सरकारी प्रवक्ताओ द्वारा इस बात का सार्वजनीक रुप से आधिकारीक खुलासा नहि हो सका है . खबरो के मुताबीक 14 करोड की लागत से बनने जा रहे इस आवास प्रकल्प के साथ हि 20 करोड के लागत वाले बसपोर्ट और 4 करोड की लागत से बनाए जाने वाले निगम कार्यालय तथा शापींग मौल की आधारशिला रखने के लिए 12 फरवरी को मुख्यमंत्री नगर मे पधारने की संभावना पार्टी सुत्रो ने व्यक्त की है . प्रस्तावीत पुलिस आवास प्रकल्प के लिए भुमी आबंटन समेत अन्य तकनीकी संदर्भो को लेकर आम लोगो मे कौतुहल बरकरार है .
पुलिस अनूशेष को पाटने की मांग – 2011 की जनगणना के अनुसार शहर की आबादी 38 हजार बतायी गयी थी जो अब अंदाजन करीब 50 हजार बतायी जा सकती है . इतने बडे जनसंख्या वाले बढते शहर की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी का बोझ महज 57 पुलिस कर्मी और 3 अधिकारी बरसो से ढो रहे है . मंत्रीजी द्वारा इस मामले मे अधिक रुची ली जानी चाहिये थी जिससे की पुलिस कर्मीयो की अवसाद से पिडीत जिन्दगी काफी हद तक सुवीधाजनक हो पाती . बहरहाल महाजन के मंत्रीपद के कार्यकाल मे सरकारी अस्थापनो के इमारतो के निर्माण की ताबडतोड श्रुंखला से लोग भौचक्के रह गए है .


