जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि) – गतिरोधक पर कार की गति कम करने के चलते पीछे से आये पुलिस की मोटरसाईकिल को कट लगने पर पुलिस ने लात मारकर डाक्टर की कार का कांच फोड दिया। इसके साथ ही डाक्टर की कॉलर पकड़कर उसे बाहर खिंचने का प्रयास किया। इस हाथापाई में डाक्टर के हाथ पर चोट आई। यह घटना बुधवार सुबह ८ बजे के आसपास कुसुंबा गांव के नजदीक गतिरोधक पर घटित हुई। दबंगिरी करने वाला पुलिस नंदुरबार में वायरलेस कक्ष में कार्यरत है। जिला सामान्य अस्पताल में भूलषज्ञ के रूप में कार्यरत डा.उदय पाटील बुधवार को अपनी कार क्रमांक एम.एच.१९.ए.ई.५१०० में सवार होकर जामनेर से बोदवड़ की ओर जा रहे थे। कुसुंबा गांव के पास सुबह ८ बजे गतिरोधक पर उन्होने अपनी कार की गति कम की। इसी दौरान पीछे से आये पुलिस के वाहन की मोटरसाईकिल को कार का कट लगा। इस दौरान मेरी गलती नहीं है ऐसा डाक्टर बता ही रहें थे तभी गुस्साएं पुलिस ने लात एवं घुंसा मारकर चालक की साईड का कांच फोड़ दिया।