नवापुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): तहसील के चिंचपाडा आऊट पोस्ट पुलिस स्टेशन के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र जगदाले मंगलवार रात को मोटरसाईकिल पर से पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान होटल मनोहर में रात ११ बजे चाय पीने एवं भोजन के लिये गए। इस बीच उनका होटल मालिक से विवाद हुआ। इस विवाद के दौरान पुलिस हेडकॉन्स्टेबल नरेंद्र जगदाले के साथ मारपीट कर उन्हे गंभीर रूप से घायल किया गया। उन पर नवापुर जिला अस्पताल में उपचार शुरू है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को गश्त पर तैनात रहते समय चिंचपाडा गांव के नागपुर-सुरत महामार्ग पर स्थित होटल मनोहर में चाय पीने एवं भोजन बाकी होने के कारण डिब्बा लेने के लिये गए थे। हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र जगदाले ने चिकनी की थैली लेकर अपनी मोटरसाईकिल के हैण्डल को लगाई। इसी दौरान कुत्ता उनकी मोटरसाईकिल को चलाई थैली लेकर भाग गया। जिसके बाद नरेंद्र जगदाले थैली लेने लिये कुत्ते के पीछे दौडे। इस दौरान होटल मालिक को लगा की पुलिस बिना पैसे दिये भाग रहा है। यह देखकर होटल मालिक ने जगदाले को आवाज देकर बुलाया। इस समय नरेंद्र जगदाले ने उनकी चिकन क ी थैली कुत्ता लेकर भाग जाने की बात कहकर पुन: दूसरी सब्जी देने की बात कही। तभी होटल मालिक ने उन्हे पहले पैसे देने के लिये कहा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। विवाद बढ़ते ही ऑन ड्युटी पुलिस हेड कॉन्स्टेबल जगदाले के साथ होटल मालिक सहित अन्य पाच ने भारी मारपीट की। रात के समय होटल पर पुलिस ड्रेस पर ना आये, हमारे ग्राहक डर जाते है, तो कुछ ग्राहक होटल में ही नहंी आते है, जिसके कारण हमारे व्यवसाय पर परिणाम होता है ऐसी बातचीत पुलिस एवं होटल मालिक के बीच होने की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने दी। तथा होटल मालिक ने पुलिस पर गालीगलौच क रने एवं दबंगिरी कर रात के समय होटल में हंगामा करने का आरोप लगाया। मारपीट के बीच जगदाले अपना बचाव कर चिंचपाडा पुलिस स्टेशन गए। वहां से नवापुर मुख्य पुलिस स्टेशन में फोन कर घटना की जानकारी दी। इस बीच नवापुर पुलिस स्टेशन का वाहन चिंचपाडा स्थित होटल एकता के पास गश्त पर था। जिसके बाद पुलिस वाहन में घायल हुए नरेंद्र जगदाले को बैठाकर उपजिला अस्पताल में भरती कराया गया। इस संदर्भ में होटल मनोहर के मालिक शादरा प्रसाद उर्फ पप्पुसेठ मनोहर जयस्वाल उम्र ४७, बेटा गोल्टी उर्फ आदर्श शारदा प्रसाद जयस्वाल उम्र २३, भतीजा निर्भय उर्फ लकी देवी प्रसाद जगस्वाल उम्र २३ पर नवापुर पुलिस स्टेशन में धारा 307,353,333,427,143,147,148,149 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।