दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). BJP सांसद के.सी. पटेल को हनीट्रैप में फंसानेवाली महिला को दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उसे गाजियाबाद के इंदिरापुरम से गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ सांसद ने मामला दर्ज कराया था.
सांसद ने आरोप लगाया है कि महिला के घर पर उन्हें पेय पदार्थ में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया और उसके बाद उनके साथ आपत्तिजनक स्थिति में तस्वीरें ले ली गई. इसके बाद महिला ने उस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी और पांच करोड़ रुपए की मांग की. इसके पहले महिला ने भी आरोप लगाया था कि केसी पटेल ने तीन मार्च को अपने आधिकारिक निवास पर उसके साथ रेप किया. महिला के मुताबिक सांसद ने उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस से संपर्क किया तो उसे बुरे अंजाम भुगतने पड़ेंगे. महिला ने आरोप लगाया कि उसने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इसके बाद वो पटियाला हाउस कोर्ट गई.

