अयोध्या. कई सारी बातें वहां के राजा पर निर्भर करती है. भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, इस बात का एहसास अब मिलने लगा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ की यह पहली दीपावली है. इस बार अयोध्या की दीवाली को खास बनाने सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उनकी पूरी कैबिनेट अयोध्या में है. इसके लिए मुख्यमंत्री अयोध्या में आ चुके हैं. यह दीवाली खास इसलिए भी होगी क्योंकि इस बार अयोध्या में त्रेता युग जैसी दीपावली मनाने की तैयारी की गई है. अयोध्या की जनता सीएम योगी के आने के बाद से जश्न के माहौल में डूबी है.
– पुष्पक विमान से पहुंचे ‘भगवान श्रीराम और माता सीता’
भगवान श्रीराम और माता सीता के स्वरूपों को उसी तरह हेलीकॉप्टर से अयोध्या लाया गया जैसे त्रेता युग में लंका पर विजय प्राप्त करके भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे थे. जहां राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और आरती उतारी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया.
– दीपों से जगमगाई अयोध्या नगरी
इस पावन पर्व पर संपूर्ण अयोध्या नगरी दीपों से सज गई है. अयोध्या के सभी घाटों पर एक लाख 71 हज़ार दीप प्रज्ज्वलित किए गए. पूरी अयोध्या नगरी इस समय प्रसन्नता से झूम रही है. इस अवसर पर लेजर शो के जरिए रामकथा का प्रदर्शन भी किया गया. इस लेजर शो को देखने न सिर्फ अयोध्यावासी बल्कि विदेशी सैलानी भी उपस्थित थे. इस अद्भुत नजारे को देख कर हर कोई चकित रह गया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. कर दिया है.