अकोला.(अवेस सिद्दीकी):स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में लगकर पार्किंग के पास मुख्य मार्ग पर पूर्व महापौर सुरेश पाटिल द्वारा आने-जानेवाले यात्रियों तथा सभी लोगों के लिए नि:शुल्क शीतल जल सेवा प्रारंभ की है. यहां उनके द्वारा ठंडे पानी की करीब 100 कैन रोजाना उपलब्ध करवाई जाएगी. इस शीतल जल सेवा का शुभारंभ अकोला जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बाबाराव विखे पाटिल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेन्द्रसिंह सलूजा, जिला कांग्रेस के महासचिव हेमंत देशमुख, पवन शर्मा महाराज तथा परमेश्वर पुरोहित की उपस्थिति में किया गया. आटोरिक्शा यूनियन के सदस्य बड़ी संख्या में यहां उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्व महापौर सुरेश पाटिल ने कहा कि इस क्षेत्र में आनेवाले लोग ठंडा पानी खरीदकर पीने की बजाय इस नि:शुल्क शीतल जल सेवा का लाभ उठाएं.


