अमलनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि ):गिरणा नदी पर पुल का काम अभी आखिर चरण में होने से पॅसेंजर गाडी २१ नवंबर २०१७ तक बंद की गई हैं। तथा कुछ गाडी इस काम के समय पर होने से उन्हें दुसरे रूट से घुमाने से यात्रीयों का बडेपैमाने पर परेशानी हो रही हैं। तथा नंदुरबार से सुरत पॅसेंजर गाडी शुरू हैं। लेकिन इस परिसर के कामों के समय गाड होने से वहं बंद रखी गइ हैं।
धरणगावं तक पॅसेंजर गाडी शुरू रखने की मांग अनेक यात्रीओं ने की थी। क्योंकी पुल काम यहं पालधी से जलगांव के दौरान शुरू हैं। लेकिन रेल प्रशासन ने काम शुरू रखने का कारण बताकर जैसे शुरू हैं, वैसे ही रूट रखने का पवित्रा लिया हैं। अगर पॅसेंजर यहं धरणगांव तक शुरू की तो हजारों रोज यात्रा करनेवाले यात्रीओं को परेशानी नहीं होगी। उन्हें जलगांव, भुसावल जाना आसान होगा।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे