पुणे. ठाणे की तर्ज पर पुणे के पेट्रोल पम्पों में चिप लगाकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने की खबर सामने आई है. ठाणे के एक पेट्रोल पम्प में की गई कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किये गए आरोपी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. इसी जानकारी के आधार पर ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार पुणे-अहमदनगर हाइवे पर चंदन नगर के इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप पर छापा मारा व पंप को सील कर दिया. पुलिस ने पंप के मालिक के विरोध में मामला दर्ज़ कर लिया है.
पुणे की यह पहली घटना है, जिसमे पंप में पाई गई गड़बड़ी के चलते पम्प को सील किया गया है. हालांकि इससे पहले भी शक के आधार पर पुणे के कई पेट्रोल पम्पों पर छापा मारा गया है, लेकिन किसी को सील नहीं किया गया था. पुलिस को शक है कि इसके साथ और भी कई पेट्रोल पम्प इस पेट्रोल पंप के धोखाधड़ी में लिप्त हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 12 जुलाई को ठाणे शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक चीप द्वारा पेट्रोल पंप में पेट्रोल की चोरी की जाने की खबर मिली थी. जिसके बाद ठाणे क्राईम ब्रांच ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से की पूछताछ के बाद ठाणे पुलिस ने सभी संदिघ्ध पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.ज्ञात हो कि, इस कार्रवाई के बाद इंधन भरने के यंत्र में छेड़छाड़ कर ग्राहक को कम पेट्रोल देने की जानकारी सामने आई थी.