धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):पेयजल संकट से उबारने के लिए चार तहसील क्षेत्र में अक्कलपाड़ा बाँध से पांझरा नदी में को 350 एमसी एफटी पानी छोड़ा गया, जी किसानों के खेतों में एक से दो दिनों के भीतर पहुंचेगा । इस प्रकार की जानकारी लोकनिर्माण विभाग ने बताया है ।
ज़िले में कम बारिश के कारण से चारों तहसील में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या से किसान तथा नागरिक परेशान थे । फरवरी माह में ही अनेक स्थानों पर पानी की किल्लत का सामना किसानों के अलावा गांव वालों को भी उठाना पड़ रहा था । विभिन्न राजनितिक दलों ने जिला प्रशासन से नदी द्वारा अक्लपाडा बाँध से पानी छोड़ने की मांग की थी । जिस का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने पांझरा नदी में बुधवार दोपहर के समय 350 एमसी एफटी पानी छोड़ा जिसके कारण से चारों तहसील क्षेत्र के किसानों को सिंचाई और पीने के पानी की समस्याओं से कुछ समय के लिए राहत मिलेगी ।

