जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – जलगांव जिले में बढ़ रही मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिये पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले के मार्गदर्शन में स्थानिय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक राजेशसिंह चंदेल ने उपनिरीक्षक प्रकाश इंगले, मनोहर देशमुख, मुरलीधर आमोदकर, दिलीप येवले, अशोक चौधरी, सतिष हालणोर, महेंद्र पाटील, रमेश चौधरी, रविंद्र गायकवाड, रामकृष्ण पाटील, मिलींद सोनवणे, गफ्फार तडवी, प्रकाश महाजन, दत्तात्रय बडगुजर, योगेश पाटील, मनोज दुसाने, सुशिल पाटील, महेश पाटील, दिपक पाटील, प्रविण हिवराले, कपील चौधरी के रूप में एक दस्ता नियुक्त किया गया। १७ जून को जाल बिछाकर भुसावल बस स्टैंड के बाहर शेख नासीर मुक्तार निवासी मुक्ताईनगर को हिरासत में लिया। उसकी ओर से ३ लाख ३० हजार रुपये कीमत की जिले में चोरी की गई ८ एवं मध्यप्रदेश से चुराई गई ३ ऐसे कुल ११ मोटरसाईकिल बरामद की गई थी। उसके साथ शेख इम्रान शेख ईशा निवासी अडावद यह फरार था। उसे २६ जुलाई को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। जिसके बाद उसने ५५ हजार रुपये कीमत की दो मोटरसाईकिल निकालकर दी। अगली कारवाई के लिये उसे मुक्ताईनगर पुलिस स्टेशन के हवाले किया गया है।