शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि )- शिरपुर शहर शहर में प्रति तिरुपती बालाजी के रूप में बालाजी भगवान का 148 वर्षों की परंपरा वाला प्राचीन मंदिर विद्यमान है. विगत मंगलवार 1 मई से इस प्रख्यात मंदिर के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ. इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन का लाभ लेते हुए महाप्रसाद भी स्वीकार किया.
विदित हो कि शिरपुर शहर में दो पुरातन बालाजी मंदिर मौजूद हैं. वरचे गांव व खालचे गांव बालाजी मंदिर के रूप में ख्याति रखने वाला यह शहर आध्यात्मिक दृष्टि से जिलेभर में प्रख्यात है. प्रति तिरुपति श्री बालाजी संस्थान के 148 वर्ष की परंपरा वाले इस खालचे गांव बालाजी मंदिर का 24 वां स्थापना दिवस मनाते हुए लघु श्री विष्णु यज्ञ, रथ उत्सव, भजन कार्यक्रम महा प्रसाद वितरण आदि का आयोजन संपन्न हुआ.
इन सब आयोजनों के लिए पूर्व शिक्षण मंत्री व विधान परिषद सदस्य अमरीश भाई पटेल, स्थानीय विधायक काशीराम पावरा, लोकनियुक्त नगराध्यक्ष श्रीमती जयश्री बेन पटेल, उपनगराध्यक्ष भूपेश भाई पटेल के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए.
कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य अमरीश भाई पटेल की माता जी श्रीमती हेमंत बेन पटेल उर्फ मम्मी जी, प्रति तिरुपति बालाजी संस्थान के अध्यक्ष एवं उपनगरअध्यक्ष भूपेश भाई पटेल, कक्कू बेन पटेल,, श्री बालाजी संस्थान के उपाध्यक्ष गोपाल भंडारी, कार्याध्यक्ष प्रभाकर चौहान, बबन अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल एवं सभी संचालक मंडल आदि मौजूद थे . कार्यक्रम में शहर व तहसील के विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी, न्यू बालाजी मित्र मंडल, भोईराज मित्र मंडल, व्यंकटेश मित्र मंडल, ब्राह्मण पुरोहित वर्ग, बालाजी भगवान के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद थे. दो दिन तक चले इस कार्यक्रम के समापन पर महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया.
विशेष बात यह रही कि संस्थान के अध्यक्ष व शहर के उप नगर अध्यक्ष भूपेश भाई पटेल ने स्वयं श्रद्धालुओं को महा प्रसाद वितरित किया. इस महाप्रसाद में खानदेश के प्रख्यात मसाला चावल व देसी घी से निर्माण किया गया हलवा वितरित किया गया.