धूलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लोगों का आहृवान किया था कि दीवाली और अन्य त्यौहार मनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे और यह भी सुनिश्चित करें कि इससे वायु और ध्वनि प्रदूषण ना हो । लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश की धुलिया पुलिस प्रशासन ने धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस स्टेशनों में पटाखों की दुकान सजा थी ।
दूसरी ओर धूलिया ज़िला पुलिस दल में सभी थाना प्रभारियों पर सख्ती बरते हुए पुलिस कर्मियों को एक एक हजार रुपये के पटाखे खरीद ने पर बाध्य किया गया ।जिसके कारण मुख्यंमत्री की वायु ध्वनि प्रदूषण रोकने की पहल की धुलिया पुलिस प्रशासन धज्जियां उड़ाते हुए साफ नजर आया जिसके कारण पुलिस कर्मियों मे भी आला अधिकारियों के फैसले से नाराजगी व्यक्त की गई है । धुलिया जिले में तकरीबन दो हजार पुलिस कर्मी है । बताया जाता हैं कि इस दिवाली पर 20 लाख रुपये के पटाखे की बिक्री पुलिस दल ने की है । पुलिस कर्मियों मे चर्चा है कि जबरन किसके आदेश पर जिले के सभी पुलिस थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को पटाखे खरीदने की सख्ती की गई थी ।जिसका संज्ञान नाशिक परिक्षेत्र के महानिरीक्षक चौबे ने लेना चाहिए तथा ख़रीदी प्रक्रिया पटाखों की गुणवत्ता और मूल्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नही की गई है । इस तरह की जानकारी एक पुलिस कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है । पुलिस अधीक्षक राम कुमार से मीडिया को बताया है कि पुलिस कर्मियों ने अपनी मर्जी से पटाखे खरीदे है किसी तरह की उन पर सख्ती नही की गई थी ।