गुड़गांव. गत 8 सितंबर को गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड में ठीक 2 महीने बाद गिरफ्तार हुए आरोपी स्टूडेंट ने पिता के सामने गुनाह कबूल कर लिया. सीबीआई ने यह बात ग्यारवीं कक्षा के आरोपी स्टूडेंट की रिमांड के लिए जुवेनाइल कोर्ट में सौंपी कॉपी में कही. नोट के मुताबिक, ”मर्डर में किसी और के शामिल होने की जांच के लिए आरोपी की रिमांड जरूरी है. स्टूडेंट ने पिता और सीबीआई के वेलफेयर अफसर (इंडिपेंडेंट विटनिस) के सामने वारदात में शामिल होने की बात मानी है.” गुरुवार को सीबीआई टीम आरोपी को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची और टीचर-स्टूडेंट्स के पूछताछ की. इसके पहले सीबीआई ने बताया कि परीक्षा और पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) टालने के लिए 11वीं के स्टूडेंट ने हत्या की. बता दें कि प्रद्युम्न का मर्डर 8 सितंबर को हुआ था. हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को मर्डर केस का मुख्य आरोपी बनाया था.
सीबीआई सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया, ”हमारी टीम आरोपी को स्कूल में क्राइम सीन पर लेकर गई. अभी तक मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज नहीं कराया. सिर्फ एक चाकू जांच का हिस्सा है. एक चाकू गुड़गांव पुलिस ने भी बरामद किया है. इसके अलावा रेयान स्कूल के टीचर्स, स्टूडेंट्स और पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की गई. सीबीआई के स्पोक्सपर्सन अभिषेक दयाल ने कहा, साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर आरोपी स्टूडेंट को मंगलवार रात 11.20 पर हिरासत में लिया. परीक्षा और पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) टालने के लिए 11वीं के स्टूडेंट ने हत्या की. आरोपी की उम्र 16 साल से कुछ ज्यादा है. उसे गिरफ्तार कर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई ने 6 दिन की रिमांड मांगी पर कोर्ट ने इसे 3 दिन कर दिया.
– ड्राइवर को अभी तक क्लीन चिट नहीं
जांच एजेंसी ने उस थ्योरी को नकारा नहीं है, जिसमें हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को आरोपी बनाया था. जांच एजेंसी ने फिलहाल कंडक्टर को क्लीन चिट नहीं दी है. वह 61 दिन से जेल में है. हरियाणा पुलिस की थ्योरी पलटने पर जब डीजीपी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”फिलहाल, जांच चल रही है और ये सब चलता रहता है. पुलिस पर कोई दबाव नहीं था.”
– बेगुनाह है मेरा बेटा
आरोपी स्टूडेंट के पिता ने कहा था, सीबीआई ने मेरे बेटे से चार बार पूछताछ की. मंगलवार रात को भी बुलाया. हम रात 11.20 बजे वहां पहुंचे. पूछताछ के बाद 12 बजे सीबीआई ने मुझसे कहा आपके बेटे ने मर्डर किया है. उसे हिरासत में लिया गया है, आप घर जाइए.
पिता ने कहा कि मेरा बेटा बेगुनाह है. उसने गुनाह कबूल नहीं किया है. उसे फंसाया जा रहा है. उसी ने सबसे पहले माली और टीचर को मर्डर के बारे में इन्फॉर्मेशन दी थी.
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे