नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) – तमिलनाडु के आंदोलनरत किसानों ने आज पीएमओ के सामने नग्न होकर प्रदर्शन किया। नॉर्थ ब्लॉक पर हुए इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षाकर्मी भी कुछ कुछ देर के लिए हक्के बक्के रह गए। विदित हो की तमिलनाडु के किसान बीते 28 दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देना चाह रहे थे। इसी के मध्धेनज़र दिल्ली पुलिस इनके प्रतिनिधिमंडल को गाड़ी में बैठाकर पीएमओ लाई थी। पीएम के दफ्तर में प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी की वजह से ये किसान थोड़े निराश हुए। पीएमओ से बाहर आने पर इनके दल का एक सदस्य अचानक पुलिस के वाहन से कूद गया और निर्वस्त्र होकर सड़क पर दौड़ने लगा। इसी तरह उसके तीन अन्य साथी भी कपड़े उतारकर नॉर्थ ब्लॉक की सड़कों पर उतर आए।
बीते 28 दिनों से आंदोलनरत ये किसान मीडिया का ध्यान खींचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं। इससे पहले इन्होंने नरमुंडों के साथ धरना दिया, फिर मरे हुए सांपों को जीभ पर रखकर प्रदर्शन जैसे तरीके अपनाए। लगभग 25 किसान अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं। इनमें तीन की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। किसानों ने धमकी दी है कि इनकी मांगें नहीं मानी गई तो यह सिर मुंडवा कर और आधी मूंछ बनवाकर विरोध जताएंगे। गौरतलब है की तमिलनाडु के किसान इन दिनों भीषण सूखे की चपेट में हैं। लिहाजा ये सरकार से कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इन किसानों के हक में मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को इनके कर्ज माफ करने का निर्देश दिया है।