नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना कर दिया,शनिवार की सुबह ही मेट्रो उद्घाटन के लिए शहर पहुंचे। पीएम ने कुछ खास लोगों के साथ मेट्रो में कुछ स्टेशनों की सवारी भी की। मोदी के साथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद थे।
कोच्चि मेट्रो के 27 किलोमीटर लंबे लाइन-1 के 13 किलोमीटर के अलुवा-पलारीवट्टोम खंड पर व्यवसायिक सेवाओं का उद्घाटन हुआ । कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन कई लिहाज से महत्वपूर्ण रहा। पहले मंच पर मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन को शामिल नहीं किए जाने को लेकर विवाद था। बाद में शनिवार को हुए समारोह में उन्होंने भी हिस्सा लिया। वहीं मेट्रो के उद्घाटन से पहले मजदूरों का सम्मान किया गया। मजदूरों को दिन-रात एक कर मेट्रो का काम तेजी से पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया।