एरंडोल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसरपर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए थे। इसमें महिला पदाधिकारीओं की संख्या जादा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत सुंदर भारत यह संकल्पना पुरी करने के लिए भारती जनता पार्टी के द्वारा शहर में विविध जगहों पर सफाई की गई। नए बसस्टेशन से स्वच्छता अभियान की शुरूवात हुई। बस स्टेशन परिसर, मेन रोड, राष्ट्रीय पुरुषों का पुतला परिसर में स्वच्छता की गई। आगामी पंधरा दिन यहं अभियान शुरू रहने की बात नगराध्यक्ष रमेश परदेशी ने बताई। इस समय जमा किया गया कुडा का घंटागाडी के माध्यम से कचरा डेपो में डाला गया। इससम स्वच्छा के बारे में जनजागृती की गई। नागरीकों ने भी अपना परिसर स्वच्छ रखने का आवाहन किया गया। इस समय जिला परिषद की अध्यक्षा उज्वला पाटील, पूर्व उपाध्यक्ष मच्छिंद्र पाटील, भाजप के विभागीय संगठन मंत्री किशोर कालकर, नगराध्यक्ष रमेश परदेशी, उपनगराध्यक्ष जहिरोद्दिन शेख कासम, भाजप के तहसिलध्यक्ष एस.आर.पाटील, शहराध्यक्ष निलेश परदेशी, पूर्व नगराध्यक्षा जयश्री पाटील, पाषर्द डा.नरेंद्र ठाकूर, नितीन महाजन, छाया दाभाडे, पूर्व पाषर्द डा.नरेंद्र पाटील, प्रशांत महाजन, मीना मानुधाने, डा.उज्वला राठी, शोभा साली, तहसिल सरचिटणीस मधुकर देशमुख, शिवाली देशमुख, निशा विंचूरकर, पांडे आदि सहित पार्टी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। दौरान नगर पालिक ा भी शहर में स्वच्छता अभियान शुरू करने से नागरिकों में समाधान व्यक्त किया जा रहा हैं।