शिमला (तेज समाचार डेस्क). शायद भारत के इतिहास में नरेन्द्र माेदी पहले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी जनता से सीधे संवाद साधा है. आज देश का कोई भी व्यक्ति अपने प्रधानमंत्री से सीधे बात कर सकता है. इससे पूर्व इस बात की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि एक आम आदमी कभी प्रधानमंत्री से बात भी कर सकता है. जनता से सीधे जुड़ने को जो नायाब तरीका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निकाला है, वह है, आकाशवाणी से ‘मन की बात.’ दूर दराज के गांवों से लेकर शहरों तक लोग प्रधानमंत्री की मन की बात को सुनते है और अपनी बात उनसे करते है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तर्ज पर अब सीएम जयराम भी स्कूली बच्चों के साथ मन की बात करेंगे. पीएम मोदी जहां परीक्षाओं के दौरान स्ट्रेस को कम करने के लिए छात्रों को मन की बात में टिप्स दे रहे हैं, वहीं, अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के करीब चार लाख सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को नशे, तनाव से दूर रहने और पढ़ाई के टिप्स देंगे.
– चारों सीटें जीतेंगे : जयराम
ज्वालामुखी में बीजेपी की बैठक के समापन अवसर पर पहुंचे सीएम जयराम ने कार्यकर्ताओं ने नया जोश भरते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में सरकार और संगठन मिलकर एक साथ काम करेंगे और चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों को मेरे सीएम बनने से परेशानी है मुझे उन लोगों को किसी तरह का सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं है. मैं 21 सालों से विधायक और मंत्री रहते हुए विधानसभा में हूं. वहीं, कांग्रेस द्वारा ‘नाटी वाला मुख्यमंत्री’ के आरोपों पर भी सीएम जयराम ने कहा कि विपक्ष को पहाड़ी संस्कृति का सम्मान करना चाहिए.