जलगाँव ( तेज़ समाचार ब्यूरो )- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी में होंगे. यहां वह वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए तीसरी महामना एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे.
बड़ोदरा व वाराणसी को मिल रही इस महामना एक्सप्रेस की सौगात का लाभ खानदेश के यात्री भी उठा सकेंगे. यह ट्रेन भुसावल मंडल के भुसावल, अमलनेर स्टेशन पर भी रुकेगी. इस महामना एक्सप्रेस को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के दिल के काफी करीब माना जा रहा है.
ट्रेन नंबर 20903 वडोदरा से वाराणसी के बीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी होगी. जो वडोदरा से बुधवार को सुबह 7.40 पर छूटेगी और अमलनेर में दोपहर लगभग 1.30 बजे व भुसावल में दोपहर लगभग 3.00 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 पर वाराणसी पहुंचेगी. पीएम मोदी की योजना ‘मेक इन इंडिया’ के अहम हिस्सों से एक महामाना एक्सप्रेस की ये तीसरी ट्रेन सबसे पहले वड़ोदरा से वाराणसी के बीच रवाना होगी. वडोदरा में रेल मंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के मुख्यमंत्री नीतिनभाई पटेल मौजूद रहेंगे.
इन खास सुविधाओं से है लैस 18 कोच वाली ट्रेन में 1 एसी प्रथम श्रेणी, 2 एसी द्वितीय श्रेणी, 8 स्लीपर, 4 सामान्य, 1 पैंट्री कार और 2 गार्ड ब्रेक वैन हैं. वाराणसी से वड़ोदरा के बीच यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, अमलनेर और सूरत स्टेशन पर रुकेगी. यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी 1531 को 27 घंटे और 30 मिनट में पूरा करेगी. महामना में मॉड्यूर पैनल, अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए खास सीढ़ियां, मॉडर्न टॉयलेट है. मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा गया ट्रेन नाम इस ट्रेन में प्लेटफॉर्म बॉशबेसिन, वॉटर मशीन, ओडर कंट्रोल सिस्टम, एक्जॉस्ट पंखे, एलईडी लाइट्स, डस्टबिन लगाए गए हैं. पूरी ट्रेन में एलईडी लाइट और रिजर्व कोच में बर्थ इंडिकेटर्स लगे होंगे इतना ही नहीं ट्रेन में बाथरुम के पास बड़े शीशे लगाए गए हैं. हिंदू महासभा के प्रेसिडेंट रहे पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर महामना ट्रेन शुरुआत हुई. मालवीय को मनामना की उपाधि मिली थी.
विदित हो की खानदेश के अंदरूनी इलाकों से गुजरात के सूरत, उधना, वडोदरा, अहमदाबाद आदि क्षेत्रों में बहुत सारे लोग काम करते हैं. व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी खानदेश के नंदुरबार, दौन्दाइचा, अमलनेर, शहादा, जलगांव सीधे रूप से गुजरात के इन शहरों से जुड़े हुए हैं. कपडे और कोस्मेटिक का बड़ा व्यापार गुजरात व जलगांव से सीधा जुडा हुआ है.