गोरखपुर (तेज समाचार डेस्क). 2019 में होनेवाले प्रयाग महाकुंभ तक हमारी मां गंगा को पूरी तरह से साफ कर फिर से पवित्र कर दिया जाएगा. यह घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां की. केन्द्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने मोदी सरकार के तीन सालों के कार्यकाल की तारीफ करते हुए लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहली बार ऐसा लगा कि देश में जनता की सरकार आई है. पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि तीन साल का कार्यकाल सफल रहा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल गंगा को स्वच्छ बनाने का सपना देखा गया और आज नमामि गंगे योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है.
गंगा सफाई पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 में प्रयाग में होने वाले महाकुंभ में मां गंगा निर्मल हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में लोगों को स्वच्छता की आदत लगी आज हर कोई स्वच्छता को लेकर गंभीर है और लोगों को सफाई के लिए प्रेरित कर रहा है.
– मोदी राज में खुश है किसान
किसान फसल बीमा योजना के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश का किसान खुशहाल है औऱ मोदी सरकार देश के किसानों के लिए लगातार विकास कार्य कर रही है. फसल बीमा योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है.
योगी ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में बीजेपी के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का किसी तरह का आरोप नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अनुसूचित जातियों के विकास के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि यूपी के गांव-गांव को पक्की सड़कों से जोड़ेंगे. देश के विकास में कीर्तिमान स्थापित करेंगे.