नाशिक परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक विनयकुमार चौबे ने जायजा बैठक में दिये निर्देश
जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). प्रलंबित अपरधों का त्वरीत निपटान कर जनता में सलोखाकी भावना निर्माण करने के निर्देश नासिक परीक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक विनयकुमार चौबे ने अपराधों की जायजा बैठक में दिये। जिला दौरे पर आये चौबे ने गुरूवार सुबह परेड का निरीक्षण कर लाईन इन्स्पेक्शन किया। इस समय कर्मचारी दरबार लिया गया। इसके बाद कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उन्हे दूर करने के निर्देश भी उन्होने दिये। दोपहर को जिलेभर के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जायजा बैठक ली गई। अपराधों का आलेख कम क्यों ऐसा सवाल भी उन्होने उपस्थित किया। बैठक में जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले, अपर पुलिस अधिक्षक बच्चन सिंह, चालीसगाव विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव, सहायक पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, जलगाव स्थानिक अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील कुराडे सहित जिले भर के निरीक्षक मौजुद थे।


