मूर्तिजापुर (तेजसमाचार प्रतिनिधि ):बरसात के दिनों में शहर में बड़े-बड़े गड्ढे रास्ते मैं हो जाने से नागरिकों को तकलीफ हो रही थी जिसे देखते हुए स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संघटना के सदस्यों ने रास्ते के गड्ढे पाटे.
स्थानीय शहर में बारिश के दिनों में बड़े-बड़े खड्डे हो जाते है जिसके कारण हर दिन दुर्घटना हो रही है हाल ही में हुए लक्ष्मी बाई देशमुख उपजिल्हा रुग्णालय के सामने घटना को देखते हुए नागरिकों में भय बना हुआ है जिस को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों ने निस्वार्थ के रास्ते के खड्डे पाटे जो कि यह काम प्रशासन को करना चाहिए था लेकिन प्रशासन के कानपुर जून तक नहीं रेंग रही है जिसकी वजह से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन की अनदेखी दे सकती है बड़ी घटनाओं को न्यौता आज स्थानीय शहर के सिंधी कैंप के रास्ते पर वरिष्ठ नागरिक संघटना के सदस्यों ने निस्वार्थ भावना से श्रमदान कर रास्ते पर हो चुके बड़े गुड्डू की मिट्टी मुरूम डालकर बुझाया इस संघटना के सदस्य सभी 65 वर्ष के ऊपर के हैं इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संघटना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे