मुंबई. हजारों अमेरिकी नागरिकों से करीब 30 करोड़ डॉलर की ठगी करने करनेवाले आंतरिक राजस्व सेवा कॉल सेंटर घोटाले के कथित साजिशकर्ता सागर ठक्कर उर्फ ‘शैगी’ को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ठाणे पुलिस अधिकारी के अनुसार सागर को मुंबई हवाईअड्डे पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह दुबई से यहां लौटा था. पिछले साल घोटाला सामने आने के बाद से ही यह फरार था. अधिकारियों ने बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्तालय के एक दल के अधिकारियों ने सागर को हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया. ठाणे में करीब आधा दर्जन कॉल सेंटरों के जरिए यह घोटाला वर्ष 2013 से चल रहा था. इसमें अमेरिका में रह रहे कम से कम 15,000 कर दाताओं को निशाना बनाया गया था. पुलिस ने पिछले साल ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित कॉल सेंटरों पर छापा मारने के बाद इस घोटाले का भंडाफोड़ हुआ था. पुलिस दल ने गिरोह में शामिल अहमदाबाद स्थित पांच कॉल सेंटरों पर भी छापा मार कर उन्हें बंद कर दिया था.