शिरपुर: ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – शिरपुर शहर के करवंद नाका इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को किसी फर्जी बैंकअधिकारी ने बैंक का एटीएम कार्ड की सेवा समाप्त होने के नाम पर झांसा देकर हजारो रूपेय की चंपत लगा दी। करवंद नाका निवासी धर्मन्द्र बडग़ूजर को एक फर्जी बैंक मैनेजर का फ़ोन आया और उसने कहा कि आप का एटीएम कार्ड की सेवा समाप्त हो गई है। अगर आप को बैंक के एटीएम कार्ड की सुविधा शुरू रखनी है तो अपने बैंक खाते का नंम्बर तथा आधार कार्ड नंम्बर देना होगा जिस पर विश्वास करते हुए फर्जी बैंक मैनेजर को धर्मन्द्र बडग़ूजर ने जानकारी उपलब्ध करा दी। जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते में से 69 हजार 9 सौ 96 रुपए का निकाल कर चुना लगा दिया। बैंक से संपर्क किया तो पता लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है। अज्ञात फर्जी बैंक अधिकारी के खिलाफ मामला शिरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया।