जलगांव. जामनेर तहसील के मालपिंप्री में सीमा कैलास कालबैल (१९) नामक युवती ने अपने घर के छत को लोहे के एंगल को ओढणी से फाशी लगाकर आत्महत्या की. यहं घटना २१ की सुबह करीब ६ बजे सामने आयी. सीमा के आत्महत्या की वजह अभी तक नहीं सामने आयी हैं. सीमा ने १२ वी के बाद शिक्षा बंद कर दी थी. उसके पाश्चात मां एवं भाई हैं. इस बारें में अरूण आत्मराम पाटील ने जामनेर पुलिस को इस घटना के बारें में जानकारी दी हैं. इस जानकारी से आसस्मात मौत की नोंद की गई हैं. आगे की जांच पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक नजीर शेख के मार्गदर्शन में हवालदार पांडुरंग पाटील एवं अशोक पाटील कर रहें हैं.