श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुला ने श्रीनगर-बड़गाम संसदीय उपचुनाव जीत लिया है. फारूक ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नजीर अहमद खान को पराजित किया है. इस उपचुनाव के लिए गत 9 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस उपचुनाव में सिर्फ 7 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. मतदान के दौरान हुई हिंसा के बाद 38 मतदान केंद्रों पर 13 अप्रैल को पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था, जिस दौरान मात्र दो फीसदी ही मतदान हुआ. हिंसा में सात लोगों की मौत हुई थी. कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला तथा नजीर अहमद खान के बीच था. अलगाववादियों ने इस चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया था.