पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) गत दिनों धुलिया में मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टरों के साथ की मारपीट के बाद पूरे राज्य के डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे. अभी इस हड़ताल को खत्म हुए कुछ घंटे ही बीते थे कि पुणे के भारती विद्यापीठ हॉस्पिटल में भी गुरुवार को अस्पताल के डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच झडप हो गई. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके मरीज की मौत हो गई. आरोप लगाते हुए परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों को गालियां देना शुरू कर दिया और अस्पताल की कुर्सियां तहस नहस कर दी. इससे अस्पताल का महौल तनाव पूर्ण हो गया था. इस मामले में प्रवीण रघुनाथ जाधव (41,धनकवडी) के खिलाफ गाली – गलौच करने और डर का माहौल पैदा के मामले में के आरोप में भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती मंदा खलदकर नामक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस बात के लिए डॉक्टरों की लापरवाही मानते हुए परिजनों और रिश्तेदारों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है की डॉक्टरों द्वारा मरीज का उचित इलाज न करने और गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मरीज की मृत्यु हो गई. उक्त आरोप लगाते हुए प्रवीण ने डॉ. श्रीराज पवार को गालियां दी और मारने के लिए हाथ भी उठाया था. इस पूरी घटना को डॉ. सुमीत जगताप ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. यह देख कर मृतक के परिजनों ने जगताप को भी धमकाना शुरू कर दिया. उनमे से एक ने डॉ. जगताप को मारने कोशिश भी की, लेकिन जगताप ने अपना बचाव करते हुए उसका प्रतिकार किया. भारती विद्यापीठ पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है.