जलगांव: ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) –शहर में प्रभारी आयुक्त किशोरराजे निंबालकर ने १५ दिनों में गोलाणी मार्केट की सफाई की। इसकी पृष्ठभूमि पर १८ व्यापारी संकुलों का अवलोकन किया। इसमें फु ले मार्केट से अवलोकन किया। मंगलवार को गोलाणी मार्के ट के अवलोकन के साथ फुले मार्केट के निरीक्षण के दौरान फुले मार्केट में बड़े पैमाने पर गंदगी दिखाई दी। जिसके लचते व्यापारियों को २४ घंटे में फुले मार्के ट की सफाई करने के निर्देश प्रभारी आयुक्त निंबालकर ने दिये है। इससे पहले फुले मार्केट के निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को दो दिन की मोहलत दी गई थी। किन्तू सप्ताहभर से यहां पर अतिक्रमण एवं स्वच्छता अधुरी अवस्था में होने के कारण पुन: निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी आयुक्त ने व्यापारियों को अच्छी तरह से समझाया। तथा फुले मार्केट के संपुर्ण बोर्ड निकालने के आदेश दिये। साथ ही अतिक्रमण पुन: दिखाई देने पर हर एक व्यापारी को हजार रुपये जुर्माना देने के आदेश संबंधित विभाग को दिये गए। इस जगह पर रोजाना खरिदी के लिये नागरीक आते-जाते रहते है। जिसके कारण लाखों नागरीकों का स्वास्थ्य खतरे में होने से व्यापारियों को गोलाणी मार्केट की तरह फुले मार्केट साफ करने के आदेश दिये गए। और गोलाणी मार्केट के सभी बैनर, बोर्ड निकालने के आदेश दिये गए। तथा ३८० मोबाईल व्यापारियों ने ११०० रुपये जमा किये है। बकाया व्यापारियों को दो दिन की मोहलत दी गई है।