गुवाहाटी (तेज समाचार डेस्क). फेसबुक ने सुसाइड के बारे में अलर्ट भेजकर असम की एक लड़की की जान बचाने में पुलिस की मदद की. गुवाहाटी पुलिस को मंगलवार रात फेसबुक के अमेरिका स्थित हेडक्वॉर्टर ने अलर्ट भेजा. इस अलर्ट में कहा गया था कि आपके इलाके में एक लड़की आत्महत्या करने वाली है. इसके बाद पुलिस ने 30 मिनट के भीतर लड़की का पता लगाया और उसे खुदकुशी का कदम उठाने से रोका.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह आत्महत्या करने जा रही है. इसके बाद पुलिसकर्मी उसका पता लगाकर घर पहुंचे और उसे समझाया. अब उसकी स्थिति ठीक है और वह सुरक्षित है. उसने अपनी फेसबुक पोस्ट भी डिलीट कर दी है.