लखनऊ (तेज समाचार प्रतिनिधि). एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा बुधवार को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में की गई एक संयुक्त कार्रवाई में एक आईएसआई एजेंट सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस ने बताया कि इन दोनों से काफी सख्ती से पूछताछ जारी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इन दोनों से पूछताछ के बाद भारत और प्रदेश में फैले आईएसआई की और भी बड़ी मछलियां हमारे जाल में फंसेंगी.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुआ एक शख्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट है. गिरफ्तार एजेंट की पहचान फैजाबाद के ख्वासपुरा निवासी वाजिद अली का बेटा आफताब अली के रूप में हुई है. एडिशनल एसपी राजेश साहनी के नेतृत्व में यूपी एटीएस, यूपी की खुफिया एजेंसी और मिलिटरी इंटेलिजेंस एजेंसी ने जॉइंट ऑपरेशन किया है. बताया जा रहा है कि आफताब अली ने पाकिस्तान में आईएसआई से जासूसी का प्रशिक्षण लिया है. साथ ही वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी से संपर्क में भी था और उनसे संपर्क के लिए कोड नेम का इस्तेमाल करता था. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.
इस संबंध में एटीएस के एएसपी राजेश साहनी के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते अभी और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. फैजाबाद से आफताब की गिरफ्तारी होने के बाद कई राज खुलने की उम्मीद है.आफताब के पास मिले मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है.