श्रीनगर(तेज समाचार डेस्क). गत दिनों सेना के एक अधिकारी का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या करने से इन दिनों सेना में काफी रोष का वतावारण है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने युवा सैन्य अधिकारी उमर फयाज के हत्यारे आतंकियों की पहचान कर ली है. इनमें से तीन आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के हैं. पुलिस ने इन तीनों आतंकियों के पोस्टर लगा दिए हैं. पुलिस ने आतंकियों की पहचान का दावा किया था. कुलगाम जिले के सुडसोना निवासी फैयाज सेना में शामिल होने के बाद पहली बार छुट्टी लेकर घर आए थे.
पोस्टरों में जिन तीन आतंकवादियों की तस्वीरें हैं उनके नाम गयास-उल-इस्लाम, इशफाक अहमद थोकर और अब्बास अहमद भट हैं. सभी स्थानीय आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों आतंकियों की जानकारी देने वालों को जम्मू-कश्मीर पुलिस इनाम भी देगी.
पुलिस ने दावा किया था कि कश्मीर के शोपियां जिले में युवा सैन्य अधिकारी उमर फयाज को अगवा करने और उनकी हत्या में शामिल रहे छह आतंकवादियों की पहचान कर ली गयी है. उन्हीं में से तीन के पोस्टर लगाए गए हैं. सेना ने कहा था कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं.
फयाज की हत्या में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया है. आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. सेना ने कहा था कि वो फैयाज की मौत का बदला लेगी.