जोधपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):भारत से सटी पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी के एक के बाद एक मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मिलिट्री इटेलीजेंस लाइजन यूनिट और सीआईडी टीम द्वारा पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में बुधवार को पकड़े गए दो जासूसों को पुलिस गिरफ्तार कर जोधपुर ले आई है। फिलहाल दोनों ही जासूसों नबी खां पुत्र रतन खां निवासी कोरियाबेरी जैसलमेर और रमजान खां पुत्र जगे खां से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से पाकिस्तान के नंबर की दो मोबाइल सिमों के साथ ही मल्टी मीडिया मोबाइल बरामद हुए हैं। अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने पाकिस्तान की आईएसआई से बात करने और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सूचनाएं पाकिस्तान भेजने की बात स्वीकार की है। ये दोनों आरोपी आईएसआई के एक मेजर के संपर्क में थे।
सूत्रों की माने तो कई बार आरोपी यहां पार्टी भी कर चुके हैं। ऐसे में इलाके में पाकिस्तान का नेटवर्क तथा बीएसएफ क्षेत्र होने और आबादी क्षेत्र नहीं होने के कारण ये आरोपी बकरी चराने के बहाने यहां आकर पाकिस्तान बात करते थे। आरोपियों से पूछताछ में कई और लोगों के भी नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल जोधपुर में दोनों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों ने पूछताछ में आईएसआई से संपर्क होने की बात स्वीकार की है। इसके बाद उनकी निशानदेही पर पाक सीमा स्थित रतन का तला भुरजी वाला टिब्बा किशनगढ़ इलाके में करीब सात घंटे तक की खुदाई और तलाशी के बाद जमीन में गाड़ी गई पाकिस्तान नंबर की दो सिम और मोबाइल जब्त किए। इनके अलावा दोनों से करीब सात मोबाइल भी जब्त किए हैं। इस इलाके में पाकिस्तान का नेटवर्क आता था, इसलिए वे यहां आकर बात करते थे। बात करने के बाद मोबाइल को जमीन में दबा जाते थे।