मूर्तिजापुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). स्थानीय मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य रास्ते का काम चालू है. बुधवार की सुबह 10 बजे स्कूल की एक छात्रा साइकिल से घर जा रही थी. तभी स्थानीय सरकारी अस्पताल के समीप तेज रफ्तार ट्रक (MP NG 7072) सड़क पर धक्का लगने से गिरी छात्रा के हाथों पर से गुजर गया. इस हादसे में छात्रा अपना दाया हाथ गवा चुकी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे प्रिया गजानन वानखेडे (15) अपने स्कूल सेंट ऑन्स से घर के लिए अपनी साइकिल से जा रही थी. स्कूल के आगे स्थानीय लक्ष्मीबाई देशमुख अस्पताल के सामने रास्ते का काम चल रहा है. तभी वहां एक ऑटो आकर रुका और उसमें से एक सवारी उतरी. उस यात्री का धक्का बालिका को लगने से बालिका साइकिल सहित सड़क पर गिर गई. तभी विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक बालिका के हाथ पर से गुजर गया. जिससे बालिका का सीधा हाथ पूरी तरह से कुचल गया. पुलिस ने ट्रक चालक गणेश् गोविंदराव पानसे को गिरफ्तार कर लिया है.
– नागरिकों ने दिया धरना
मूर्तिजापुर शहर के मुख्य मार्ग का काम पिछले 5 महीनों से धीमी गति से चलने के कारण रास्ते का एक भाग आने जाने के लिए खुला है, जिसके कारण नागरिकों को आने-जाने में काफी तकलीफ हो रही है. हाल ही में स्कूल चालू होने से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए साइकिल और ऑटो में बैठ कर मुख्य रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन रास्ते पर दोपहियां, चार पहियां वाहन, ST बस आदि गुजरते हैं. इससे कोई भी अप्रिय घटना होने की आशंका सदैव बनी रहती है. नागरिकों ने संबंधित अधिकारी और ठेकेदार पर मामला दर्ज करने की मांग करते हुए 2 घंटे आंदोलन किया. बाद में पुलिस की मदद से आंदोलनकर्ताओं को मामला दर्ज करने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन पीछे लिया गया.
आंदोलन में शिवसेना के तालुका अध्यक्ष अप्पू तड़के, भारिप बहुजन महासंघ के तालुका सचिव संजय नाइक, दिनेश दुबे, पंडित वाघमारे, रवि राठी, संभाजी ब्रिगेड के उज्जवल ठाकरे, नगरसेवक आशीष बरे, संजय निसताने, मनोज जावरकर, संजय झारोडिया, संजय वानखेडे, संजय पालीवाल, संजय तिहिले, अंगद ठाकरे, अक्षय लकड़े, मोहन वसुकार आदि नागरिक आंदोलन में सहभागी हुए.