दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). गत सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने 250 मीटर भारत की सीमा में घुस का भारत के दो जांबाज जवानों की हत्या कर दी थी. पाकिस्तान की इस बर्बरता पर देश के आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि सेना जवाब नहीं देती बल्कि कार्रवाई करके दिखाती है. सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा, लेकिन जब भी ऐसी कोई घटना होती है, हम इसका जरूर जवाब देते हैं. चीफ ने कहा कि जब भी आर्मी एक्शन लेती है, तो वह कभी भी बता कर नहीं लेती.
– कार्रवाई जरूर होगी : सेना प्रमुख
हालांकि उन्होंने सेना की कार्रवाई का कोई ब्योरा तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि, ‘सेना कभी भविष्य की अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं करती, काम पूरा हो जाने के बाद ही बताती है. लेकिन हम समय आने पर कार्रवाई करेंगे.
– घुसपैठ को लेकर सेना अलर्ट
आर्मी चीफ ने कहा कि सेना घाटी में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर अलर्ट है. घुसपैठ वाली जगहों पर पहले के मुकाबले सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. आतंकी इन्हीं दिनों में घुसपैठ ज्यादा करते हैं क्योंकि इस वक्त बर्फ पिघलने लगती है. सेना घुसपैठ और आतंकी वारदातों को लेकर पूरी तरह सजग और अलर्ट है.
सेना प्रमुख ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद शोपियां जिले में ये अभियान शुरू किए.
बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय पोस्ट पर गोलीबारी की थी. इस हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे. शहीद होने वालों में नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर शामिल हैं. हमले के बाद सेना की तरफ से आए बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता भी की है. इसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाप आक्रोश की लहर है.