पुणे. भारत की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स इंडिया ने पुणे के पास जेजुरी में 4,800 किलोलीटर/ मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले अपने ऑटोमोटिव एवं जनरल इंडस्ट्रियल पेंट्स प्रोडक्शन प्लांट (मोटर वाहन और सामान्य औद्योगिक पेंट उत्पादन संयंत्र) में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है.
यह संयंत्र ऑटोमोटिव और जनरल इंडस्ट्रियल पेंट के क्षेत्र में कंपनी की आपूर्ति क्षमताओं को मजबूत करेगी और यह क्षमता चरणबद्ध तरीके से प्रति वर्ष 24,000 किलोलीटर / मीट्रिक टन तक बढ़ाई जाएगी. बर्जर पेंट्स इंडिया भारत की सबसे बड़ी पेंट कम्पनियों में से एक है, जिसका सालाना टर्नओवर 5,000 करोड़ रुपये का है. बर्जर पेंट्स सजावटी, मोटर वाहन, औद्योगिक, सुरक्षात्मक और पाउडर कोटिंग्स सहित सभी क्षेत्रों में मौजूद है.