धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): नागपुर-सूरत महामार्ग स्थित साक्री तहसील क्षेत्र के घोलदे गांव के पास राज्य परिवहन निगम की यात्री बस और वेगनर कार में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़त में नवापुर निवासी कार चालक इमरान हबीब काकर (26) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस तथा कार में सवार 38 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु साक्री उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार धुलिया से बड़ौदा जाने वाली यात्री बस सोमवार सुबह साढे नौ बजे साक्री नवापुर से बड़ौदा के लिए रवाना हुई. इसी दौरान नागपुर-सूरत महामार्ग स्थित दहिवेल साक्री के बीच घोलदे गांव के पास तेज रफ्तार कार (एम एज 20 बी एन 2998) एसटी बस से जा भिड़ी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. कार की टक्कर से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई. इस हादसे में कार व बस में सवार 38 लोग घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही साक्री पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक इमरान काकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया, जबकि हादसे में घायलों को एम्बुलेंस द्वारा साक्री ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में बस चालक सुनील पाटील भी शामिल है,जिया पाटील (उम्र०४), दिपाली पाटील (उम्र२५), अविना
श पाटील (उम्र३०) सभी बडोदा, सरला भोई, सुरत (उम्र२७), हर्षवर्धन शिंदे, सोनगढ़, विरज भिल्लटी (उम्र०६), सुनिल भिल्लटी (उम्र४२), ज्योती भिल्लटी (उम्र३०) सभी बडोदा, सुरेखा सोनवण (उम्र४५), प्रविण मोरे (उम्र३४), मंगला शिंदे, धाडजे (उम्र३०), प्रताप पाटील (उम्र२६), चिगा कढरे, शिरपूर, मंथन कढरे, प्रज्ञा कढरे शिरपुर, योगेश कदत, गोराणे, अमोल जाधव, लिला कुंभार, बलवाडी (उम्र५५), ऋषी अग्रवाल, पारोला (उम्र०९), राजश्री अग्रवाल (उम्र५४), देवका मोरे, निजामपूर (उम्र६५), भटु अग्रवाल, नवापूर (उम्र३६), राजेश माली, अंकलेश्वर (उम्र२६), स्वाती माली (उम्र१८), संगिता माली (उम३५), सभी अंकलेश्वर, सुधाकर बोराडे, सूरत (उम्र७०), उमेश सोनवणे, टेंभे (उम्र२७), मंगला गवली, नवापाडा, मोहन पुरी, धुलिया, निर्मला सोनवणे, साक्री (उम्र५५), जितेंद्र सिलोरे, साक्रि (उम्र२७), वंदना बोराडे (उम्र३८), विजय सोनवणे, सोनगीर (उम्र३२), राजवी महाजन, संगिता महाजन, योगिता जाधव, अरूण पाटील आदि घायल हुए हैं।


