नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). बस कुछ पलों का और इंतजार. पाकिस्तान भातर के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बाघा बॉर्डर पर पहुंच चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही पलों में अभिनंदन भारतीय वायुसेना के अफिसर्स के साथ जो उसे लेने गए थे, के साथ भारत की सीमा में प्रवेश करेंगे.
ज्ञात हो कि हजारों की संख्या में भारतीय बाघा बॉर्डर पर सुबह से ही ढोल-ताशों के साथ अभिनंदन के स्वागत के लिए खड़े है. जैसे ही उनके आने की खबर मिलती, वैसे ही ढोल बचने लगते है.
हालांकि पाकिस्तान जानबूझ कर औपचारिकता के नाम पर अभिनंदन की रिहाई को डिले करता रहा. लेकिन अब शायद यह इंतजार खत्म होनेवाला है. और कुछ ही पलों में अभिनंदन भारत पहुंचनेवाले है.