जलगांव. बस ना आने से चोपडा तहसिल के अडावद के स्कुल में परिक्षा के लिए जानेवाले पिंप्री, कमलगाव, चांदसणी व रुखणखेडा के विद्यार्थियों को यात्रा करनी पड़ी हैं. परिक्षा होने से पिंप्री के सरपंच संजय इंगले ने लड़कियों को पहुंचाने के लिए टॅ्रक्टर भेजा एवं उसके द्वारा लड़कियों को स्कुल में पहुचाया गया. अनेक विद्यार्थियों को पैदल ही स्कुल जाना पड़ा. राज्य परिवहन महामंडल के घटिया नियोजन से विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान होने का आरोप अभिभवकों ने किया हैं.
अडावद बस अड्डा परिसर में विद्यार्थियों का रास्तारोको आंदोलन
परिक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थियों ने अडावद बस अड्डा परिसर में रास्ता रोको आंदालेन किया. एवं कायमरूप से बस मिलने की मांग की हैं. उसके बाद ७० से ८० विद्यार्थी पुलिस स्टेशन में पहुंचे.