धुलिया( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):मध्यवर्ती बस स्थानक से मालेगांव तहसील के एक वृद्ध व्यक्ति कापड़ना गायहाँ से धुलिया नंदुरबार बस में सवार हुए यात्री की किसी ने जेब तराश ली और हाजरों रुपए की चपत अज्ञात चोरों ने लगा दिया मामले का खुलासा तब हुआ, जब वारदात के शिकार बने मालेगांव तहसील के झोडगा निवासी प्रभाकर गुमान देसले ने टिकट लेने के लिए जेब में हाथ डाला तो उनकी पतलून के दोनों जेबों को कटा हुआ पाया देवपुर स्थित दत्त मंदिर के पास जब बस का कंडक्टर यात्री किराया वसूल ने आया इस बीच देसले ने जब उसने टिकट लेने के लिए जेब में हाथ डाला, तो उसे रुपये इकीस हजार एक सौ नदारद मिले। इसके बाद उसने मामले की जानकारी देवपुर पुलिस स्टेशन में दे जिसके आधार पर पुलिस ने बस क्रमाक एम एज 14 बी 1863 में सवार अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला भारतीय दंड संहिता 379 के अनुसार दर्ज किया है

