पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे के कोंढवा में एक बहू ने अपनी बहन और उसके दोस्त के साथ मिलकर सास को मारने की कोशिश की. रोज की नोकझोंक से तंग आकर बहू ने यह कदम उठाया. फरजाना शेख (45, निम्रा टॉवर, कोंढवा) की शिकायत पर कोंढवा पुलिस ने बहू के साथ ही आसिफ हुसैन शेख (20, कासेवाडी) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, बहू की नाबालिग बहन को भी हिरासत में लिया गया है.
आरोपी बहू की फरजाना शेख के बेटे के साथ 6 महीने पहले शादी हुई थी. जानकारी के अनुसार, बहू का एक दोस्त उससे मिलने के लिए घर आता था, जो फरजाना शेख को बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इस बात को लेकर दोनों में तनातनी होती रहती थी. एक दिन आरोपी बहू ने अपने दोस्त से नींद की दवा मंगवाई और धोखे से उसे सास को पिला दिया. इसके बाद उसने दोस्त से अपनी सास को मारने को कहा. हालांकि दोस्त इससे इनकार करते हुए वहां से चला गया. आरोपी किसी भी कीमत पर सास को रास्ते से हटाना चाहती थी, इसलिए उसने अपनी छोटी बहन और उसके एक दोस्त को बुलाया. तीनों ने मिलकर फरजाना शेख के सिर पर कूकर से वार किया और फिर गला दबाकर मारने की कोशिश की. जब आरोपियों को लगा कि फरजाना शेख मर गई गईं हैं, तो उन्हें यह कहते हुए अस्पताल में भर्ती कराया कि वे दुर्घटना में बेहोश हो गई थीं.
कोंढवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर मिलिंद गायकवाड को आरोपियों की कहानी पर यकीन नहीं हुए. जब उन्होंने बहू से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सब कुछ सच बता दिया. फरजाना शेख ने होश में आने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है.

