वरणगांव. वरणगांव आर्डनन्स फॅक्टरी के ५3 वां वर्धापन दिन १५ अक्टुबर को हैं. उस अवसर पर आर्मी द्वारा मोटार साईकल पर चित्तथराक प्रात्यक्षिक एवं डान्स प्रतियोगी का आयोजन किया गया हैं. ऐसा प्रतिपादन आयुध निर्माण महाप्रबंधक एस चटर्जी ने पत्रकार परिषद में बताया. इससमय अप्पर महाप्रबंधक राजिव गुप्ता, सुरक्षा अधिकारी एवं प्रशासन अधिकारी शरद राव आदि मान्यवर मौजुद थे. इससमय महाप्रबंधक चटर्जी ने कहां की, फॅक्टरी स्थापना दिन के अवसर पर रॅली, रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया हैं. १४ व १५ अक्टुबर की शाम ४.3० बजे मोटार साईकल पर 3९ आर्मी जवानों के द्वारा डेयर डेविल्स शो का आयोजन आर्मी कोअर आफ सिग्रल महू के द्वारा किया जाएगा. इस रोमांचक एवं साहसी प्रात्यक्षिक का नेतृत्व कॅप्टर प्रवेश कुमार करनेवाले हैं. इस टिम ने विगत ५० सालो में २3 विश्व विक्रम किए हैं. १६ अक्टुबर की शाम डान्स वरणगांव प्रतियोंगिता में १६ ग्रुप में ९० स्पर्धक शामिल होनेवाले हैं. विजेताओं को सन्मानीत किया जाएगा. वरणगांव आयुध निर्माण को ९ एम एम का नया उप्तादन मिला हैं. इसलिए निर्माण का भविष्य उज्वल हैं. ५०० करोड से १००० करोड की फॅक्टरी होगी अभी उत्पादन को लगनेवाली पावडर उपलब्ध हाने की बात भी उन्होंन बताई. तथा नए मर्टर निर्माण करने की बात भी उन्होंने कही हैं. इससमय राजीव गुप्ता ने फॅक्टरी में सौर उर्जा एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. कर्नल निंबालकर ने स्कुल के विद्यार्थियों को व्यक्तीमत्व शिबीर उपक्रम भी चलाने की बात उन्होने कही. इस कार्यक्रम में परिसर के नागरीकों का उपस्थित रहने का आवाहन उन्होने किया हैं.

