पुणे. सर्वोच्च न्यायालय ने बीएस III मानक वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दी है. भारत स्टेज III मानक वाले इन वाहनों की बिक्री 1 अप्रैल से नहीं हो पाएगी. इसका असर 30 व31 मार्च को दिखा. वाहन डीलर्स ने अपने वाहनों पर बड़ी डिस्काउंट दे दी. किसी ने 12 हजार तो किसी ने 22 हजार तक की छूट दे दी. नतीजा बाइक व कार खरीदने के लिए लोगों का हुजूम वाहन शो रूम में उमड़ पड़ा. जिसके चलते पुणे में वाहन आऊट ऑफ स्टॉक हेा गए. कई औने-पौने दामों में वाहन खरीद कर प्रसन्न थे तो कइयों के चेहरे पर मौका चूक जाने का गम साफ झलक रहा था.
बीएस प्रदूषण कम करने की तकनीक है. बीएस-III वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को लिया. न्यायालय ने अब बीएस-4 मानक वाले वाहनों को मंजूरी दी है. ताकि प्रदूषण कम हो सके. इसका असर वाहन कंपनियों पर हुआ. पूरा नुकसान हो इससे बेहतर है कि बड़ी छूट देकर वाहनों को चलता किया जाए. कंपनियों ने वाहनों पर बंपर डिस्काऊंट की घोषणा कर दी. बीएस-III स्कूटर पर हीरो मोटोकॉर्प ने 12,500 रुपए की छूट दी. प्रीमियम मोटरसाइकिल पर 7, 500 रुपए की छूट तो होंडा के बाइक पर 22 हजार की छूट. जिसके बाद लोग वाहन शोरूम की ओर दौड़ पड़े. तिलक रोड, कोथरूड हड़पसर, सिंहगढ़ रोड, बंड गार्डन, कैंप के वाहन शो रूम की यही स्थिति थी. कई भाग्यशाली रहे, तो कइयों को वाहन उपलब्ध न होने की बात कही गई.